||••पढे़ लिखे महामूर्ख••||











||••पढे़ लिखे महामूर्ख••||

जो अनपढ़ है या कम पढे लिखे हैं वो तो सिर्फ नुकसान जानते हैं,
लेकिन जो पढे लिखे हैं वह तो पूर्णत: वाकिफ हैं उन नुकसानों से जो कि धूम्रपान के बाद होते हैं। मेरी नजर में अनपढों को कुछ ज्यादा कहना उचित नहीं है पर उन्हे अच्छी तरह य् बताना आवश्यक है कि तुम किसी और का नहीं स्वयं का विनाश कर रहे हो ।
और तुम्हारे शरीर के नष्ट हो जाने से किसी का कोई अधिक नुकसान नहीं होगा जितना कि तुम्हारा खुद का होगा।
           
                 तथा ये डिग्रीधारी अनपढ़ इन्हे ही मैं #महामूर्ख कहता हूँ, इनसे बडा़ मंदबुद्धि, इनसे बडा़ बेबकूफ इनसे बडा़ तुच्छ दुनिया में मोमबत्ती लेकर खोजने से न मिलेगा क्योंकि ये अच्छी तरह जानते हैं धूम्रपान के क्या नुकसान हैं लेकिन मजाल कि कभी उनको स्वयं के जीवन में आत्मसात कर सकें, बधाई है सभी इस प्रकार के सभी मंदबुद्धि महामूर्खों को इसी तरह अपनी कुपढ विद्या का प्रदर्शन करते रहे,  इससे तुम्हारी ख्याती और विश्व व्यापी स्तर पर बढेगी।
~ अजीत मालवीया "ललित"

Comments

Post a Comment