#मैनर्स
टीचर ने कक्षा में फरमान जारी किया कि अब से प्रत्येक स्टूडेंट प्रत्येक टीचर को दिन में जितनी बार भी मिलेगा उसे नमस्कार करेगा।
गौरवतल है कि यह फरमान उन टीचर महोदय ने इसलिए जारी किया कि कोई स्टूडेंट उन्हें नमस्कार करना लाजमी नहीं समझते थे, इसी से तंग आकर उन्होंने यह आदेश जारी किया था, और इसी को उन्होंने नाम दिया मैनर्स इसका इसका हिंदी अर्थ होता है सभ्यता ।
उन शिक्षक महोदय का मानना था कि इन स्टूडेंट में सभ्यता नाम की कोई चीज नहीं है इसलिए यह किसी से नमस्कार नहीं करते इस विषय पर मेरा यह मानना है कि यदि शिक्षक में काबिलियत है और वे प्रत्येक छात्र की नजरों में खरे उतरते हैं तो यह बात कहने की जरूरत तो है नहीं कि आप हमें नमस्कार करिए यह काम अपने आप होता है टीचर में यदि विशिष्टता रहती है तो उनके सामने छात्र खुद ब खुद नतमस्तक होते हैं ऐसा कोई स्टूडेंट नहीं रहता जो की टीचर को नमस्ते ना करें ।
जी हां!
यदि कोई शिक्षक अच्छा नहीं है तो मैं नहीं झुकता उनके सामने आप इसे मेरा बैड मैनर्स(असभ्यता) कह सकते हैं।
✍️ अजीत मालवीया'ललित'
टीचर ने कक्षा में फरमान जारी किया कि अब से प्रत्येक स्टूडेंट प्रत्येक टीचर को दिन में जितनी बार भी मिलेगा उसे नमस्कार करेगा।
गौरवतल है कि यह फरमान उन टीचर महोदय ने इसलिए जारी किया कि कोई स्टूडेंट उन्हें नमस्कार करना लाजमी नहीं समझते थे, इसी से तंग आकर उन्होंने यह आदेश जारी किया था, और इसी को उन्होंने नाम दिया मैनर्स इसका इसका हिंदी अर्थ होता है सभ्यता ।
उन शिक्षक महोदय का मानना था कि इन स्टूडेंट में सभ्यता नाम की कोई चीज नहीं है इसलिए यह किसी से नमस्कार नहीं करते इस विषय पर मेरा यह मानना है कि यदि शिक्षक में काबिलियत है और वे प्रत्येक छात्र की नजरों में खरे उतरते हैं तो यह बात कहने की जरूरत तो है नहीं कि आप हमें नमस्कार करिए यह काम अपने आप होता है टीचर में यदि विशिष्टता रहती है तो उनके सामने छात्र खुद ब खुद नतमस्तक होते हैं ऐसा कोई स्टूडेंट नहीं रहता जो की टीचर को नमस्ते ना करें ।
जी हां!
यदि कोई शिक्षक अच्छा नहीं है तो मैं नहीं झुकता उनके सामने आप इसे मेरा बैड मैनर्स(असभ्यता) कह सकते हैं।
✍️ अजीत मालवीया'ललित'
Comments
Post a Comment