सोमनाथ कैसे पहुंचे ?

 सोमनाथ कैसे पहुंचे ?




सोमनाथ पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको नजदीक स्टेशन सोमनाथ स्टेशन है,

         और अगर आपके शहर से सोमनाथ के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं जाती है तो आप वेरावल उतर सकते हैं,

           और अगर वेरावल भी आपकी ट्रेन नहीं जाती है तो आप अहमदाबाद या फिर या गांधीनगर इन स्टेशन पर भी उतर सकते हैं,

         सोमनाथ स्टेशन से सोमनाथ मंदिर की दूरी लगभग 2:30 किलोमीटर है जहां कि आप ऑटो के द्वारा ऑटो रिक्शा के द्वारा आसानी से 10:15 मिनट में पहुंच सकते हैं


          और जहां से लगे हुए ऑटो रिक्शा आपको कभी भी किसी भी समय मिल जाते हैं मंदिर परिसर में मोबाइल बेल्ट या चाबी वगैरह अलाउड नहीं रहता है,


 जिसके लिए आप मंदिर परिसर के बाहर बने निशुल्क लोकसुविधा में जमा करा सकते हैं जिसका शुल्क लगता नहीं है 


       और मंदिर पहुंचकर आप भगवान सोमनाथ के दर्शन कर सकते हैं सोमनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है ।

        यह एक बहुत विशाल जगह में बना हुआ मंदिर है और इसके नजदीक में ही समंदर है जहां मंदिर परिसर से आप समंदर का नजारा भी देख सकते हैं!


Comments